Wednesday 11 July 2018

एमपी में RSS की गोपनीय सर्वे के बाद बढ़ी शिवराज की चिंता..!

डाॅ. अरूण जैन

मध्य प्रदेश के चुनावी साल में बीजेपी और आरएसएस के गोपनीय सर्वे ने शिवराज सिंह चौहान को चिंता में डाल दिया है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा विधायकों में से करीब 70 फीसदी की अगले चुनाव में जीत पर संशय है. दरअसल, राजधानी भोपाल में संघ और बीजेपी के बीच हुई समन्वय बैठक के दौरान भी विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर मंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले होने वाले टिकट बंटवारे में नॉन-परफॉर्मर विधायकों के टिकट कट सकते हैं. चौथी बार सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रही बीजेपी के लिए अपने ही सर्वे ने मुश्किल बढ़ा दी है. विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर हुए बीजेपी-आरएसएस के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि पार्टी के करीब 70 फीसदी मौजूदा विधायकों की परफॉर्मेंस अप टू द मार्क नहीं है. ऐसे में ये विधायक चुनाव हार सकते हैं. इस सर्वे के बाद अब अंदर ही अंदर विधायकों में खलबली मच गई है. सर्वे में विधायकों को तीन कैटेगरी पर परखा गया, इनमें सबसे कमजोर विधायक, औसत और बेहतर की कैटेगरी शामिल है, सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी विधायकों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, 50 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं, 56 विधायक ऐसे हैं जिन्हें अगर पार्टी टिकट देती है तो उनका जीतना मुश्किल है बताया जा रहा है कि अगर सर्वे रिपोर्ट पर अमल हुआ तो कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का एक मौका दिया गया है. टिकट बंटवारे से पहले एक और सर्वे होने की उम्मीद है जिसके बाद ही पार्टी ये तय करेगी कि आखिर किसे टिकट दिया जाए या किसे नहीं जाए. भाजपा की आंतरिक सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई पार्टीकी मुश्किल, 70 फ़ीसदी विधायकों की हालत खऱाब, एक तिहाई मंत्रियों के जीतने की संभावना भी कम, सर्वे के मुताबिक 54 विधायकों के टिकट कटने के संकेत, जबकि 56 विधायकों को टिकट मिलता है तो उन्हें अपनी सीट बचाने के लिए करना पड़ेगा संघर्ष. चार मंत्रियों के टिकट कटने के संकेत, ग्वालियर पूर्व-माया सिंह, पन्ना -कुसुम महदेले, भोजपुर-सुरेंद्र पटवा, शमशाबाद-सूर्यप्रकाश मीणा नौ मंत्रियों की जीत पर संशय, मुरैना-रुस्तम सिंह, ग्वालियर-जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर दक्षिण-नारायण सिंह कुशवाहा, छतरपुर-ललिता यादव, रामपुर बघेलान- हर्ष सिंह, बालाघाट -गौरीशंकर बिसेन, नरसिंहपुर- जालम सिंह पटेल, सिलवानी- रामपाल सिंह, हाटपिपल्या- दीपक जोशी विधानसभा अध्यक्ष की जीत भी मुश्किल, होशंगाबाद-डॉ सीतासरन शर्मा मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री मज़बूत की स्थिति में, गोहद-लाल सिंह आर्य, दतिया-नरोत्तम मिश्रा, शिवपुरी-यशोधरा राजे सिंधिया, खुरई-भूपेंद्र सिंह, रहली-गोपाल भार्गव, दमोह- जयंत मलैया, रीवा- राजेंद्र शुक्ल, विजयराघवगढ़-संजय पाठक जबलपुर उत्तर-शरद जैन, शाहपुरा-ओम प्रकाश धुर्वे, सांची- गौरीशंकर शेजवार,नरेला-विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण-पश्चिम उमाशंकर गुप्ता, बुधनी-शिवराज सिंह चौहान, हरसूद-विजय शाह, बुरहानपुर-अर्चना चिटनीस, सेंधवा-अंतर सिंह आर्य

No comments:

Post a Comment