Friday 15 April 2016

हनीमून की जगह ऐसी हो जिसे संजो लें अपने दिलों में 


डॉ. अरूण जैन
शादियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में शादीशुदा जोड़े को तलाश होती है ऐसी जगह की जहां वे अपने साथी को समझ सकें और उसके साथ सुकून के पल बिता सकें। साथ ही उस जगह की खूबसूरती को जीवन भर के लिए स्मृतियों में सहेज सकें। भारत में हनीमून मनाने की ऐसी कई जगह हैं, जहां की खूबसूरती नवविवाहित युगल के हर पल को यादगार बनाती हैं। ऐसे ही कुछ स्थानों के बारे में हम बता रहे हैं। जम्मू और कश्मीर- दुनिया का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर सबसे बेहतरीन स्थान माना जाता है। हरी-भरी घाटियां, चमचमाती झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राकृतिक नजारे, नवविवाहित युगल के लिए बेहतर गंतव्य है। यहां के नजारे हमेशा के लिए यादगार बने रहेंगे। गोआ- पूरे भारत में नवविवाहित जोड़ों के लिए गोआ बेहतरीन जगह है। सूरज की धरती, रेत और समुद्र का मेल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। पूरी दुनिया से जोड़े यहां घूमने और साथ समय बिताने आते हैं। समुद्री किनारा, सुंदर दृश्य, बेहतरीन मौसम और ढेर सारी मस्ती हर पल को बेहद रोमांटिक बना देते हैं। कुर्ग- दक्षिणी भारत का कुर्ग छोटा सा खूबसूरत शहर है। इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। कॉफी की तरोताजा कर देने वाली खुशबू, नारंगी रंग के बाग और कई एकड़ तक फैली हरियाली हनीमून जोड़े के लिए बेहतरीन जगह है। नैनीताल- उत्तराखंड का नैनीताल रोमांटिक हिल स्टेशन है। यह जोड़ों के लिए बेहतरीन जगह है। मनमोहक झीलें, खूबसूरत दृश्य, बोट राइड्स और सुखद मौसम नैनीताल को और भी रोमांटिक बना देते हैं। जैसलमेर- अगर आप अपने हनीमून को थोड़ा शाही अंदाज देना चाहते हैं तो राजस्थान का जैसलमेर सबसे बेहतर है। यह शहर ऐतिहासिक है। यहां हाथी और ऊंट की सवारी और बहुत कुछ मशहूर है। इसके अलावा राजस्थान में ही और कई जगह घूम सकते हैं- जैसे माउंट आबू, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर। शिमला- हिमाचल प्रदेश का शिमला नवविवाहितों को हमेशा से आकर्षित करता आया है। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए यह बेहतरीन जगह है। शिमला बेहद शांत स्वच्छ और प्राकृतिक खूबसूरती से भरा पड़ा है। ऊटी- नीलगिरी पहाडिय़ों में बसा तमिलनाडु का ऊटी बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक है। रोमांटिक जगहों में ऊटी सबसे बेहतर शहर माना जाता है। यहां का बोटेनिकल गार्डन, रोज गार्डन, ऊटी झील और डोडाबेटा चोटी इस जगह में और रोमांच भर देते हैं। दार्जीलिंग- सुंदर हिल स्टेशनों में दार्जीलिंग बेहतर विकल्प है। यह आपके हनीमून को यादगार बना देगा। कई एकड़ में फैले चाय के बागान और बर्फीला मौसम यहां बिताए आपके लमहों को अविस्मरणीय बना देगा। बैकवॉटर- केरल का बैकवॉटर भगवान का देश माना जाता है। हनीमून के लिए यह स्वर्ग कहा जाता है। झीलों का फैला जाल, नहर और नदियां ये सब इस जगह में चार चांद लगा देती हैं। आप पारम्परिक तरीके में हाउसबोट पर इन जगहों की सैर भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment