Sunday, 25 September 2016

हिलेरी ही होगी अगली अमेरिकी राष्ट्रपति !


(नियाग्रा सिटी से अरूण जैन)
विश्व के एकमात्र जीवित कापालिक महाकाल भैरवानंद सरस्वती ने दावा किया है कि नवम्बर में होने वाले चुनाव में हिलेरी क्लिंटन ही अमेरिका की नई राष्ट्रपति चुनी जाएंगी। उन्होने कहा कि श्मशान साधना के दौरान उन्हे इस बात के स्पष्ट संकेत प्राप्त हुए हैं, जो कभी असत्य नही होते।
कापालिक महाकाल के नाम से प्रख्यात बाबा भारत के जाने-माने साधना स्थल कामाख्या देवी (असम) में लगातार 16 वर्षों तक सतत, दिगम्बर अवस्था में श्मशान साधना कर चुके हैं। पंजाब में सन् 1940 में जन्मे कापालिक बाबा किशोर अवस्था में दिल्ली स्थानांतरित हो गए थे। इन्दौर से एलएल.एम और सागर से एम.एस. डब्लू. की डिग्री प्राप्त कर बाबा कोल इंडिया लिमिटेड में निदेशक बने। परन्तु उनका विरक्त स्वभाव और जीवन को गइराई से समझने की लालसा उन्हे तंत्र साधना के गढ़ कामाख्या ले गई। वहीं पर श्मशान में उनकी मुलाकात तंत्र साधक योगानंद महाराज से हुई, जो बाद में उनके गुरू हो गए। वहीं पर 16 वर्ष रहकर कापालिक बाबा ने कपाल साधना की और जीवन के कई गूढ़ रहस्यों का ज्ञान पाया। उनके गुरू ने ही उनका नामकरण ‘कापालिक महाकाल’ रखा। अपने नाम के अनुरूप बाबा समस्त पेय और भोजन मानव, खोपड़ी में ही करते हैं, जिसे ‘कपाल’ कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि कपाल में खाद्य-पेय पदार्थ ग्रहण करने से दैवीय शक्तियों को स्वतः भोग लगता है और दैवीय शक्तियां उपयोग कर्ता को स्वतः प्राप्त होती हैं। कापालिक बाबा कुछ वर्षों दिल्ली और हरिद्वार में रहने के बाद इन दिनों महाकाल की नगरी उज्जैन में साधनारत हैं। पिछले करीब एक वर्ष से वे अपना ज्यादातर समय चक्रतीर्थ श्मशान में शव साधना में बिताते हैं । बाबा ने बताया कि शव साधना के दौरान ही उन्हे भविष्य की कई घटनाओं के संकेत मिलते हैं। बराक ओबामा के चुनाव लड़ने के करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उन्हें संकेत मिले थे कि वही अगले राष्ट्रपति होंगे। तभी बाबा ने उनकी भविष्यवाणी कर दी थी। इसी प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी के दो बार प्रधानमंत्री बनने और उनके दोनों कार्यक्राल के संकेत भी मिले थे। डॉ. शंकरदयाल शर्मा के भारत के राष्ट्रपति बनने का आभास भी उन्हे 6 माह पूर्व हुवा था। बाबा ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद की ताजा घटनाओं के बाद परिस्थितियां कैसी भी निर्मित हों पर श्मशान साधना के दौरान साफ-साफ संकेत मिले हैं कि हिलेरी क्लिंटन ही अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनेगी। विश्व की राजनैतिक स्थितियां भी इसी ओर संकेत दे रही हैं। इस समय पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका पर लगी हुई हैं। क्योंकि चुनाव के बाद कई देशों में राजनीतिक उथल-पुथल और महत्वपूर्ण परिवर्तन संभव हैं।

No comments:

Post a Comment