Tuesday, 16 April 2019

जानिए कितने प्रतिशत लोग बोले कि प्रियंका लड़ें मोदी के खिलाफ चुनाव?

डाॅ. अरूण जैन
जिस दिन से प्रियंका गांधी ने राजनीति में औपचारिक तौर पर कदम रखा, उसी दिन से कई लोगों के मन में ये सवाल तैर रहा है कि वो लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगी. काफी लोग तो ये भी जानना चाहते हैं कि क्या प्रियंका पीएम मोदी को सीधी टक्कर देने के लिए वाराणसी की सीट को चुनेंगी या नहीं? प्रियंका को लेकर देश की जनता क्या सोचती है? ये जानने के लिए हाल ही में एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा सर्वे किया है. वाराणसी में प्रियंका गांधी को मोदी के सामने उतारने के पोस्टर लग रहे हैं. ऐसे में वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लडऩे को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने एक सर्वे कराकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. इस सर्वे के मुताबिक, 60 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव जरूर लडऩा चाहिए. जबकि 32 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका को मोदी के खिलाफ नहीं लडऩा चाहिए. आठ फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता या उन्होंने अपनी राय नहीं रखी. इसी सर्वे में एक सवाल ये भी था कि क्या प्रियंका गांधी में भविष्य के प्रधानमंत्री के गुण दिखते हैं. इसके जवाब में  हां बोलने वाले 56त्न लोग मिले. जबकि 29त्न लोग ऐसा नहीं मानते हैं. 15 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस बारे में अपनी राय नहीं रखी.

No comments:

Post a Comment