Wednesday, 23 May 2018

हिना खान के बारे में रोहित शेट्टी का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

डाॅ. अरूण जैन
खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी की डिमांड पर हर बात पर गाना गाने वाली हिना खान के बारे में रोहित ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में हिना खान जो कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुई थीं, उनसे हर स्टंट से पहले शो के मेंटर रोहित गाना गंवाते हैं। इस बात पर रो​हित ने कहा कि हिना से गाना वह अपनी मर्जी से ​नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार गवाते हैं। एक मुलाकात में लाइव हिन्दुस्तान से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुछ चीजें शो में मसाले के लिए करनी पड़ती हैं जो कि स्क्रिप्ट में लिखी हुई होती हैं। रोहित ने बताया कि हिना काफी अच्छी खिलाड़ी हैं और पहली बार उनसे मिलकर उन्हें लगा नहीं था कि हिना इतने अच्छे से सारे स्टंट कर लेंगी। उन्होंने कहा कि सेट पर कई बार वह उनके शो का मजाक भी बनाते हैं लेकिन वह बुरा नहीं मानतीं और अपना काम करती हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हिना को लोग पसंद कर रहे हैं और वह भी शो में खूब मस्ती कर रही हैं। शो के बाकी प्रतिभागियों के बारे में उन्होंने कहा कि सितारों के साथ काम करने से पहले वह उन्हें अच्छे से समझाते हैं और स्टंट में ली जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि हिना खान जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक आदर्श बहू, बेटी और मां का किरदार निभा चुकी हैं, दर्शक उन्हें इस शो में देखना काफी पसंद कर रहे हैं और उनके कारण शो की टीआरपी भी खूब बढ़ रही है। फिल्मों पर भी काम चल रहा है अपनी आने वाली फिल्म गोलमाल अगेन के बारे में बात करते हुए रो​हित ने कहा कि स्पेन से वापस आने के बाद मैंने गोलमान अगेन पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म के लिए हर दिन मैं कम से कम दो से तीन मीटिंग कर रहा हूं। वहीं ऑल द बेस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि वह काफी खास फिल्म है और उम्मीद है कि हम इसका सीक्वल भी बनाएंगे।

No comments:

Post a Comment