Wednesday, 23 May 2018

बिना मेकअप के नजर आईं करीना कपूर

अरूण जैन
बॉलीवुड की हॉट मॉम करीना कपूर बहुत जल्द फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म वीरे दी वेडिंग से करीना फिर से पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करती नजर आएंगी। पिछले कई महीनों से फिल्म की शूटिंग रूकी हुई थी, लेकिन अब करीना फॉर्म में आ गई हैं और फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं। करीना फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जो कि आप वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर खुद ही समझ जाएंगे। इस वीडियो में करीना बिना मेकअप के दिख रही हैं। फिल्म वीरे दी वेडिंग की प्रोड्यूसर रिया कपूर भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं। रिया कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह मेकअप रूम में हैं और साथ ही मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहे हैं। वीडियो में करीना खुद बोल रही हैं कि वह फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। करीना जितनी खूबसूरत स्क्रीन पर दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा वह इस वीडियो में लग रही हैं। बता दें फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में ही हो रही है। इसके बाद की शूटिंग के लिए टीम बैंकाक जाएगी। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि फिल्म में छोटे नवाब तैमूर अली खान का भी छोटा-सा रोल है, लेकिन अब इन खबरों को गलत बताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए करीना अकेली दिल्ली नहीं आई थी, बल्कि उनके साथ छोटे नवाब तैमूर भी थे। 

No comments:

Post a Comment