Tuesday 28 June 2016

आस्ट्रेलियाई शहर गोल्ड कोस्ट में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ

डॉ. अरूण जैन
आस्ट्रेलिया का गोल्ड कोस्ट शहर एक मायने में अन्य शहरों से अलग है क्योंकि यहां मनोरंजन, खरीदारी तथा खेलकूद के साधन अन्य जगहों की अपेक्षा अधिक हैं। आस्ट्रेलिया के अन्य शहरों के मुकाबले यहां पर होटलों तथा रेस्तराओं की संख्या भी ज्यादा है। गोल्ड कोस्ट की सैर के दौरान सबसे पहले आपको लिए चलते हैं सर्फर्स पैराडाइज पर। यह गोल्ड कोस्ट की सबसे प्रसिद्ध जगह है। यहां के समुद्र तट पर उठती विशालकाय लहरों पर सर्फिंग करते सैलानियों की संख्या को देखकर ही आप इस जगह की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। गोल्ड कोस्ट उत्तर में साउथपोर्ट से लेकर दक्षिण में कूलंगाटा तक फैला हुआ एक विशाल समुद्रतट है जिसके किनारे-किनारे सैलानियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न साधन जुटाए गए हैं। इस क्षेत्र में अवाकाडो बहुत होते हैं इसलिए इसे अवाकाडो लैंड भी कहा जाता है। यहां से 6 किलोमीटर दूर करुंबिन नामक खाड़ी है जहां का राष्ट्रीय उद्यान अपने वन्य जीवों के लिए जग प्रसिद्ध है। साउथपोर्ट पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक केंद्र भी है। यह स्थान अपने वाटर पार्क तथा वाटर स्लाइड्स के लिए प्रसिद्ध है। साउथपोर्ट के उत्तर में 'सी वर्ल्डÓ स्थित है जोकि आस्ट्रेलिया का सबसे विशाल मैरीन पार्क है। यहां का डाल्फिन एवं सी लायन शो भी देखने लायक है। यहां स्थित बंदरगाह से आप नाव द्वारा ड्रीम वर्ल्ड व कोआला पार्क आदि मनोरंजक स्थानों पर जा सकते हैं। सर्फर्स पैराडाइज के ब्राड बीच नामक स्थान पर कई छोटी-बड़ी दुकानें तथा होटल हैं। यहां से आप मोनो रेल द्वारा जुपीटर्स पहुंच सकते हैं जो आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा कैसिनो है। इसके पास ही एक विशाल क्षेत्र में फैला हुआ वार्नर ब्रदर्स का मूवी वर्ल्ड है जो देखने में अमेरिका के यूनिवर्सल स्टूडियो की एक अनुकृति जैसा ही लगता है। ड्रीम वर्ल्ड में दुनिया की सबसे ऊंची, खतरनाक तथा रोमांचक राइड बनाई गई है। एक ट्राली में बैठ कर आप 38 मंजिला इमारत को देख सकते हैं। 30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह थीम पार्क डिजनीलैंड की तरह के विभिन्न आकर्षणों से भरा पड़ा है। सनशाइन कोस्ट भी दर्शनीय जगह है। अनेक सैलानी गोल्ड कोस्ट की बजाय सनशाइन कोस्ट में ही ठहरना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर भीड़भाड़ व शोरगुल कम है। नूसा यहां का प्रसिद्ध स्थल है यहां अब सर्फर्स पैराडाइज जैसे ऊंचे-ऊंचे होटलों का निर्माण हो रहा है। सनशाइन कोस्ट में प्रसिद्ध दैत्याकार अनानास भी हैं जिसे लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। गोल्ड कोस्ट तथा सनशाइन कोस्ट दुनिया के उन गिने-चुने स्थानों में से हैं जहां पहुंच कर आप स्वयं को प्रकृति के बहुत निकट पाएंगे और यहां आकर निश्चय ही आप जमाने भर की भागदौड़ व शोरगुल को भूलकर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेंगे।

No comments:

Post a Comment