Wednesday, 11 July 2018

अमिताभ की फिल्म देखने सुहाग चिन्ह के साथ आईं रेखा

डाॅ. अरूण जैन
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म 102 नॉट आउट 4 मई को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सभी दिग्गज कलाकार पहुंचे थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद साथ नजर आएंगे। स्क्रीनिंग के दौरान उस समय सभी हैरान रह गए जब रेखा पहुंचीं। जी हां, अमिताभ बच्चन की फिल्म देखने के लिए रेखा मांग में सिंदूर, बिंदी, हाथ में लाल चूडिय़ां और गॉगल लगाकर स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। पहली बार ऐसा हुआ जब अमिताभ बच्चन की फिल्म की स्क्रीनिंग में रेखा पहुंची हों। रेखा के अलावा नीतू सिंह, कृष्णा राज कपूर और प्रेम चोपड़ा भी नजर आए। स्क्रीनिंग में ऋषि कपूर के परिवार से काफी लोग पहुंचे थे। वहीं अमिताभ बच्चन के परिवार से कोई नजर नहीं आया। सिर्फ रेखा को यहां देखा गया। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन अपनी-अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। शायद इसलिए वे नहीं पहुंच पाए होंगे। बता दें कि फिल्म में अमिताभ 102 साल के पिता और ऋषि 75 साल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का मजेदार ट्रेलर जारी हो चुका है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। रेखा, नीतू सिंह और प्रेम चोपड़ा ने इस फिल्म को सबसे पहले देखा है। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की मजेदार केमिस्ट्री का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।  

No comments:

Post a Comment