Saturday, 14 July 2018

संजू का तीसरा गाना रुबी-रुबी रिलीज, कुछ इस अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

डाॅ. अरूण जैन
     डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू को आज से रिलीज होने के लिए सिर्फ एक हफ्ता बचा है।  इस फिल्म के पहले भी कई पोस्टर्स के साथ धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आए दिन संजू का डायलॉग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस फिल्म के पोस्टर्स भी खूब धमाम मचा रहे हैं। रणबीर कपूर को देखने के बाद से हर शख्स हैरान है वह रणबीर को देख रहे हैं या संयज दत्त को। इसी बीच संजू एक और गाना रुबी-रुबी का लिरिकल वीडियो टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया हैं। बता दें कि इससे पहले राजकुमार हिरानी ने टीजर शेयर किया था, जिसमें संजू कह रहे है,अगर कोई हॉस्पिटल के बाहर बहुत ही गंभीर हालत में पड़ा है तो भी उसे फार्म भरना जरुरी है। बता दें कि ये फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का फेसम डायलॉग था। संजू के गाने रुबी-रुबी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने का म्यूजिक पहले ही फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं और अब इसका लिरीकल वीडियो शेयर हुआ है। इस वीडियो में फिल्म संजू के ट्रेलर में आए सभी सीन्स को कुछ हिस्सा दिखाया गया है। इस गानें को अब तक 20 लाक व्यूज मिल चुकें हैं। गाने के बोल है तू रुबी-रुबी, हो जा रुबरु और इसको बॉलीवुड सिंगर ए.आर रहमान ने कम्पोज किया है। इस गाने में फिल्म के सभी किरदारों के साथ एक्ट्रेस तब्बू रणबीर को अवॉर्ड देते नजर आ रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा कई किरदार निभाते हुए अनुष्का शर्मा, दीया मिजऱ्ा , सोनम कपूर , परेश रावल, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment