Tuesday 10 July 2018

सलमान का बड़ा खुलासा, कहा- इस वजह से हैं आज तक सिंगल



डाॅ. अरूण जैन
सलमान खान की शादी को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट रहती हैं। सभी जानना चाहते हैं कि सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं? तो अब फाइनली सलमान ने इसका खुलासा कर दिया है। सलमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया। सलमान ने कहा, आज कल शादियां बहुत महंगी हो गई हैं। शादी करने में लाखों करोड़ों खर्च हो जाते हैं और मैं इतनी मेहंगी शादी का खर्चा नहीं उठा सकता, इसलिए मैंने सिंगल रहने का फैसला लिया। अपने पेरेंट्स की शादी के बारे में बताते हुए सलमान ने कहा, मेरे पिता की शादी मात्र 180 रूपए में हुई थी। मेरे पेरेंट्स ने हम 5 भाई-बहनों को कम आमदनी में अच्छे से पाला पोसा है। सलमान की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वो जल्द ही रेस 3 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल, अनिल कपूर और डेजी शाह हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का कहना है कि बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म वीर उनके दिल के बहुत करीब है। जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा, आज लोग अगर मुझे जानते हैं कि तो वह वीर की वजह से, भले ही फिल्म सफल नहीं हुई। क्योंकि, मैं सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज लोग मुझे जानते हैं। इसलिए सक्सेसफुल न होने के बावजूद वीर मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म थी। बड़े बजट की फिल्मों पर ये कहा... जरीन कहना है कि आज की तुलना में उस समय जिन फिल्मों की उन्हें पेशकश की गई, उनके किरदार उतने खास नहीं थे। उन्होंने कहा, उन (फिल्मों) ने भी काम किया, लेकिन उतना नहीं, जिन्हें मैं अभी कर रही हूं। क्योंकि मेरी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं थी। रेडी में मैंने केवल एक गाना किया। हाउसफुल-2 में बहुत सारे कलाकार थे और मेरी भूमिका बहुत छोटी थी। इसलिए हो सकता है लोगों का मुझ पर अधिक ध्यान नहीं गया या मुझे फिल्म में बहुत कुछ करने को नहीं मिला। हेट स्टोरी-3 ने बदली पहचान...जरीन के अनुसार, हेट स्टोरी-3 के बाद लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना और मुझे ऐसी फिल्मों की पेशकश करनी शुरू की, जहां उन्हें महसूस हुआ कि मैं एकल भूमिका निभा सकती हूं। मुझे लगता है कि बड़ी फिल्मों की बात मायने नहीं रखती है, बल्कि किरदार मायने रखते हैं। बता दें कि 2010 में वीर से बॉलीवुड में कदम रख चुकी जरीन रेडी और हाउसफुल-2 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हेट स्टोरी-3 ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है। 

No comments:

Post a Comment